नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिसलेटर्स (NCSL) और नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस भारत (NLC Bharat) द्वारा बोस्टन यूएसए में कई विषयों पर आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा NCL लेजिस्लेटिव समिट 2025 में भाग लेने के लिए साथी विधायकों सहित बोस्टन के लिए रवाना हुए। एनसीएसएल के प्रेसिडेंट वहान हार्पर एवं एनएलसी भारत के फाउंडर कन्वीनर डॉ. राहुल के कराद के आमंत्रण पर विधायक भारत भूषण बत्रा सहित हरियाणा के 12 और विधायक भी इस महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। किताबें, शिक्षा और शैक्षणिक कार्यशालाओं में विशेष रुचि रखने वाले विधायक बीबी बत्रा इससे पहले भी कई नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग ले चुके हैं। 2 से 6 अगस्त तक होगी कॉन्फ्रेंस एनसीएल द्वारा भेजे गए निमंत्रण के अनुसार 4 से 6 अगस्त तक बोस्टन में वर्तमान के विधायी नेता, स्टाफ एक्सपर्ट और पॉलिसी मेकर बड़े लेवल पर एकत्रित होंगे। सम्मेलन में विधायक नीति नवप्रवर्तकों से जुड़कर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इन्हीं संवाद और चर्चाओं से निकलने वाली सार्थक विचारधारा एवं सुझावों को विधायक अपने अपने क्षेत्र में क्रियान्वयन कर सकेंगे। ओपन सत्र में शामिल होंगे बत्रा विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि वे ओपन सत्र में भाग लेंगे। कार्यशाला में अपने विचार, भविष्य की रणनीति, क्षेत्रीय समस्याओं, उनके निदान एवं डेवलपमेंट पर अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही वहां आयोजित सामाजिक, व्यवसायिक, विकास एवं नेटवर्किंग कार्यशाला में भाग लेकर विशेषज्ञों को सुनेंगे। यह कार्यशाला कई सत्रों में विभिन्न विषयों एवं प्रारूप के तहत आयोजित होनी है। विभिन्न दलों के विधायक भी कार्यशाला में लेंगे भाग बोस्टन की कार्यशाला में भारत के 24 राज्यों के 21 राजनीतिक दलों के 130 विधायक भाग लेने के लिए रवाना हो रहे हैं। बोस्टन कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के 12 विधायक भाग लेने के लिए रवाना हुए, जिनमें पूर्व स्पीकर एवं विधायक अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं विधायक अकरम खान, विधायक इंदु राज नरवाल, विधायक अनिल यादव, विधायक बलराम दांगी, विधायक आदित्य देवीलाल, विधायक आदित्य सुरजेवाला, विधायक देवेंद्र कादयान, विधायक निखिल मदान एवं विधायक सतपाल जांबा शामिल है।
नेशनल कांफ्रेंस के लिए बोस्टन रवाना हुए कांग्रेस विधायक:12 विधायक निजी खर्चे से गए, विधायी कार्य का लेंगे प्रशिक्षण
0