नेस्ले ने लॉरेंट फ्रीक्स को हटाकर फिलिप नवरातिल को बनाया CEO, जानिए उन्हें कितनी मिलेगी सैलरी?

by Carbonmedia
()

दुनिया की जानी-मानी कंपनी नेस्ले ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने अपने मौजूदा सीईओ लॉरेंट फ्रीक्स (Laurent Freixe) को हटा दिया है और उनकी जगह फिलिप नवरातिल (Philip Navratil) को नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बना दिया.
क्यों हटे लॉरेंट फ्रीक्स?
लॉरेंट फ्रीक्स पिछले 40 सालों से नेस्ले के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने अलग-अलग पदों पर काम करते हुए कंपनी को कई बार नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. लेकिन एक निजी मामले ने उनकी चार दशक की मेहनत पर पानी फेर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रीक्स ने कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप बना ली थी. हालांकि कॉर्पोरेट दुनिया में यह पहली बार नहीं हुआ है.यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन ने किस कॉलेज से की पढ़ाई, MP क्रिकेट एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बनने के लिए कौन-सी डिग्री जरूरी?
कौन हैं फिलिप नवरातिल?
लॉरेंट फ्रीक्स की जगह नेस्ले ने तुरंत फिलिप नवरातिल को नया CEO बना दिया है. नवरातिल कंपनी के साथ 2001 से जुड़े हुए हैं और करीब 24 साल से कंपनी में हैं. कंपनी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मार्केटिंग, स्ट्रैटेजी और मैनेजमेंट से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट संभाले हैं. उन्हें कंपनी का एक भरोसेमंद और अनुभवी अधिकारी माना जाता है.
कितनी होगी सैलरी?
नेस्ले ने फिलहाल नए CEO फिलिप नवरातिल या पूर्व CEO लॉरेंट फ्रीक्स की सटीक सैलरी का खुलासा नहीं किया है. लेकिन ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रीक्स के पूर्ववर्ती CEO की सालाना कमाई 9.6 मिलियन स्विस फ्रैंक (लगभग 11.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) थी. इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉरेंट फ्रीक्स को भी इसी रेंज में सैलरी मिल रही होगी.यह भी पढ़ें- कौन हैं मनोज जरांगे, जिनकी वजह से घुटनों पर आ गई महाराष्ट्र सरकार? जान लें यह कितने पढ़े-लिखे?
फ्रीक्स के पास थे इतने शेयर
नेस्ले की 2024 की कंपनसेशन रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंट फ्रीक्स के पास कंपनी के 41,000 से ज्यादा शेयर थे, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 करोड़ रुपये) है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अचानक पद से हटाए जाने के बावजूद उन्हें कोई एग्जिट पैकेज नहीं मिलेगा. यानी कंपनी ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक लाभ भी रोक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- एजुकेट गर्ल्स को मिला रेमन मैग्सेसे​, ​​जानें कौन हैं गांव की बेटियों को शिक्षा का उजाला देने ​वालीं स​फीना हुसैन​

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment