नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश ने मचाई तबाही, जलभराव से ट्रैफिक जाम और सोसाइटियों में डूबीं गाड़ियां

by Carbonmedia
()

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हुई तेज बारिश ने पूरे शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी. भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए, जिससे आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ा. स्कूल जाने वाले छात्र जहां देरी से पहुंचे, वहीं दफ्तर जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे. जगह-जगह भरे पानी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जलनिकासी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.बेसमेंट में डूबी गाड़ियां, निवासियों की बढ़ी परेशानीबारिश का सबसे बुरा असर सोसाइटियों पर पड़ा. श्री राधा स्काई गार्डन, महागुण माईवुड्स, गैलेक्सी रॉयल, अजनारा होम्स, सुपरटेक इको विलेज जैसी दर्जनों सोसाइटीज में बेसमेंट में पानी भर गया, जिससे वहां खड़ी गाड़ियां डूब गईं. सोसाइटी निवासियों को सुबह दफ्तर निकलते समय गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. कई लोग अपनी गाड़ियों से बाल्टी से पानी निकालते दिखे. सुपरटेक इकोविलेज-1 में 15 से ज्यादा वाहन पानी में डूब गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
20 फीट तक धंसी मिट्टी, टला बड़ा हादसा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित न्यू हैबतपुर गांव के पास एक निर्माणाधीन आम्रपाली प्रोजेक्ट साइट पर करीब 20 फीट तक मिट्टी धंस गई. यह घटना उस समय सामने आई जब स्थानीय लोग सुबह टहलने निकले और बेसमेंट की खुदाई के पास मिट्टी धंसी हुई दिखाई दी. लोग बिल्डर पर निर्माण नियमों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं.
जलभराव से ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित
नोएडा के महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-73 स्टेडियम, सर्फाबाद, सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास, कंचनजंगा मार्केट से लेकर सेक्टर-61 की सर्विस रोड तक पानी ही पानी नजर आया. वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी गोलचक्कर से लेकर एकमूर्ति तक ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहा. 130 मीटर रोड पर स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे. पैरामाउंट और शिवालिक होम्स के पास अंडरपास जलमग्न हो गया, जिससे यातायात घंटों ठप रहा. कई वाहन अंडरपास के नीचे फंसे दिखे, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत से निकाला.निकासी व्यवस्था हुई फेल, हर साल दोहराई जाती है कहानीअल्फा, बीटा, सेक्टर-36, सेक्टर-37, ओमिक्रॉन जैसे कई सेक्टरों में एक फीट से अधिक पानी भर गया. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने कहा कि मामूली सी बारिश में ही जलनिकासी व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है, जिससे शहरवासी हर साल परेशान होते हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment