नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों को दी 8वें वाटर एटीएम की सौगात, सीईओ ने किया उद्घाटन

by Carbonmedia
()

औद्योगिक शहर नोएडा में स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए नोएडा प्राधिकरण ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आठवें वाटर एटीएम का शुभारंभ किया. नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने ग्राम निठारी, सेक्टर-30 स्थित सरकारी बाल विशेष अस्पताल के समीप इस वाटर एटीएम का उद्घाटन किया. यह परियोजना टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के सीएसआर फंड के तहत जल विभाग के प्रयासों से पूरी की गई है.
निःशुल्क मिलेगा शुद्ध पेयजल
सीईओ ने बताया कि इस वाटर एटीएम से आमजन को निःशुल्क, स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. एटीएम की क्षमता 1200 लीटर प्रति घंटा है और यह आरओ के मानकों के अनुरूप पानी आपूर्ति करेगा. इसे प्रतिदिन सुबह 7 से 12 बजे और शाम 5 से रात 8 बजे तक संचालित किया जाएगा.
उन्नत जल शुद्धिकरण तकनीक
जल विभाग द्वारा स्थापित इस एटीएम में बहु-स्तरीय शुद्धिकरण प्रक्रिया का उपयोग किया गया है, जिसमें 5 से 10 माइक्रॉन फिल्ट्रेशन, सामान्य फिल्ट्रेशन, तथा रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) तकनीक शामिल है. इसके माध्यम से जल से कठोरता, फ्लोराइड, क्लोराइड और अन्य हानिकारक अशुद्धियों को दूर किया जाएगा.
आधुनिक वेंडिंग सिस्टम
यह वाटर एटीएम एक स्वचालित कार्ड संचालित प्रणाली से लैस है, जो प्रति कार्ड 20 लीटर तक पानी वितरित करने में सक्षम है. इसके अतिरिक्त, एक लीटर ठंडा और शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए अलग वेंडिंग मशीन की व्यवस्था भी की गई है, जिससे नागरिक आसानी से अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी ले सकेंगे.
स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी राहत
ग्राम निठारी और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की समस्या को देखते हुए यह वाटर एटीएम स्थानीय निवासियों के लिए राहत साबित होगा. सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण भविष्य में भी ऐसे और वाटर एटीएम लगाने की योजना पर काम कर रहा है, ताकि हर नागरिक को सुरक्षित और शुद्ध जल आसानी से उपलब्ध हो सके. इस अवसर पर एसीईओ संजय खत्री सहित नोएडा प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment