Noida News: नोएडा के गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने बुधवार को नोएडा सेक्टर-55 स्थित आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम का औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई एक प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें वृद्धजनों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और अवैध संचालन की जानकारी दी गई थी. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि आश्रम बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है.
आश्रम में रहने वाले 42 वृद्धजनों को न तो उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल रहीं थीं और न ही उनके लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध थीं. वृद्धजनों ने बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और विरोध करने पर उन्हें डराया-धमकाया जाता है. इतना ही नहीं, आश्रम प्रबंधन द्वारा ₹2.5 लाख डोनेशन, ₹20,000 सिक्योरिटी और हर महीने दस हजार से लेकर बारह हजार रुपये तक की वसूली की जाती है. बता दें निरिक्षण करने गई टीम ने शिकायतों पर ऐसे आश्रमों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सील करने की प्रक्रिया शुरूडॉ. मीनाक्षी भराला ने स्पष्ट किया कि यह संस्था शासन या प्रशासन से किसी भी प्रकार की मान्यता प्राप्त नहीं है और इसे जल्द ही सील करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. आश्रम में रह रहे वृद्धों में से 3 वृद्धजन को 27 जून को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओल्ड एज होम में स्थानांतरित किया जाएगा, जबकि बाकी को आगामी 5 दिनों में सरकारी मान्यता प्राप्त वृद्ध आश्रमों में स्थानांतरित किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी मनीषा सिंह, महिला थाना अध्यक्ष संदीपा चौधरी, जिला समाज कल्याण विभाग और प्रोबेशन विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे. राज्य महिला आयोग ने प्रशासन से इस प्रकार के अवैध आश्रमों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि वृद्धजनों के साथ किसी प्रकार का शोषण न हो सके. इस दौरान नोएडा पुलिस की अधिकारी भी मौजूद रहीं. औचक निरिक्षण के दौरान पाई गई लापरवाही के चलते अवैध रूप से चल रहे आश्रमों पर सख्ती शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
नोएडा में अवैध रूप से चल रहे वृद्धाश्रमों को किया जा रहा सील, महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण
4