Noida News: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर जिले में बड़ा संगठनात्मक दांव खेला है. शुक्रवार को पार्टी ने जिले के चारों ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी, जिनमें तीन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और एक दलित वर्ग से हैं. यह कदम पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय और जातीय संतुलन को साधने की दिशा में एक रणनीतिक प्रयास माना जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा इस संबंध में नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं. इन नियुक्तियों के जरिए कांग्रेस ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. नए ब्लॉक अध्यक्षों की सूची इस प्रकार हैबिसरख ब्लॉक अध्यक्ष – विजय नागर (गुर्जर समुदाय)जेवर ब्लॉक अध्यक्ष – सूबेदार सतपाल सिंह (जाट समुदाय)दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष – अनित भाटी (गुर्जर समुदाय)दादरी ब्लॉक अध्यक्ष – तीरथ राम वाल्मीकि (दलित समुदाय)
इन नियुक्तियों की जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने दी. उन्होंने बताया कि इन नामों का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा गया था, जिसे प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने स्वीकृति प्रदान की और नियुक्ति पत्र जारी कर दिए.
कांग्रेस ने बनाया जातीय समीकरणसियासी जानकारों के मुताबिक कांग्रेस ने इन नियुक्तियों के जरिए गौतमबुद्ध नगर के प्रमुख जातीय समूहों– गुर्जर, जाट, और वाल्मीकि समुदाय को साधने की कोशिश की है. जिनका विधानसभा चुनावों में अहम प्रभाव रहता है. पार्टी इन समुदायों को संगठित कर अपने परंपरागत जनाधार को फिर से मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है.
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों और पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को नोएडा के एनईए सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
गौतमबुद्ध नगर में कांग्रेस द्वारा की गई यह संगठनात्मक नियुक्ति एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नीतिगत जातीय समीकरण साधना और जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है. इससे न केवल संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि पार्टी की जड़ें स्थानीय स्तर पर फिर से मजबूत करने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है.
नोएडा में कांग्रेस ने किया बड़ा संगठनात्मक बदलाव, जातीय समीकरण साधते हुए इन्हें दी गई जिम्मेदारी
6