Noida News: नोएडा सेक्टर-126 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर कार चढ़ा दी, जिससे युवक के दोनों पैर बुरी तरह टूट गए. पूरी घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीड़ित युवक की पहचान बलविंदर सिंह के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की होती है, इसके बाद एक युवक तेज़ रफ्तार से कार लेकर आता है और भीड़ के बीच खड़े बलविंदर सिंह को कुचल देता है. कार के पहियों के नीचे आने से बलविंदर के दोनों पैर टूट जाते हैं.
आरोपी हो गए थे फरार, फिर…ग़ौरतलब है कि घटना के बाद आरोपी विपिन भाटी और मोनू भाटी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन थाना 126 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सेक्टर-94 की पूस्ता रोड से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई ग्लैंजा कार को भी जब्त कर लिया है.
कैलाश मानसरोवर यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास देगा विशेष सुविधा, जानें यहां
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि यह घटना मामूली कहासुनी से शुरू हुई थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण झगड़ा बड़ गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. मामले की गहन जांच की जा रही है.
बता दें नोएडा में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां कार चालकों की दादगिरी आम लोगों ने झेली है. कहीं आम लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी गई तो कहीं मार पीट के बाद व्यक्ति को थार से ठोक दिया गया. पुलिस ने इस मामलों में एक्शन तो लिया है लेकिन गाड़ी चालकों की दादागिरी जारी है.
नोएडा में चार पहिया चालकों की दादागिरी जारी, अब कार चढ़ाकर युवक के पैर तोड़े, आरोपी गिरफ्तार
3