नोएडा में फिर बढ़ा कोरोना, एक दिन में 19 नए मरीज, कुल 43 हुए एक्टिव केस

by Carbonmedia
()

Covid-19 Virus Update: कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में नोएडा में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इससे इलाके में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 43 पहुंच गई है. इनमें 21 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए हैं. मरीजों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है.


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी तक कोई भी मरीज गंभीर हालत में नहीं है. सभी को एहतियात के तौर पर घर पर ही अलग-थलग रहने को कहा गया है. मरीजों को दवाएं और जरूरी मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है. विभाग ने कहा है कि अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.


धीरे-धीरे बढ़ रहे मरीज


दरअसल, बीते कुछ दिनों से नोएडा में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे थे. अब एक बार फिर से अचानक 19 मरीज मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें. सभी लोग मास्क पहनें और बार-बार हाथ धोते रहें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.


अभी स्थिति नियंत्रित


गौरतलब है कि नोएडा और पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान भी स्थिति काफी गंभीर रही थी. उस दौरान लाखों लोग संक्रमित हुए थे और कई की जान चली गई थी. इसके बाद कोरोना के मामले घट गए थे, लेकिन अब फिर से मामलों में इजाफा चिंता बढ़ा रहा है.


सीएम योगी कर रहे निगरानी


राज्य सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन का कहना है कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि समय रहते मरीजों का पता चल सके और इलाज शुरू हो सके.


घबराने की जरूरत नहीं


लोगों को सलाह दी गई है कि बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सरकार और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरी एहतियात बरतकर कोरोना को काबू में किया जा सकता है.


कंट्रोल रूम बनाया गया


नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया है, ताकि लोग किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत मदद मांग सकें. प्रशासन ने कहा है कि इलाके में मास्क चेकिंग और सैनिटाइजेशन जैसे जरूरी कदम भी जरूरत पड़ी तो उठाए जायेंगे .कोरोना से जुड़ी हर नई जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है.


सावधानी बरतने के निर्देश


इस बीच, इलाके के लोग भी एहतियात बरतने लगे हैं. बाजारों में मास्क लगाने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. लोग हाथों को सैनिटाइज कर रहे हैं और भीड़भाड़ से बच रहे हैं. नोएडा में कोरोना की इस नई चुनौती को गंभीरता से लेने की जरूरत है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अपील है–सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment