नोएडा में संगठन विस्तार की नई दिशा में कांग्रेस की समीक्षा बैठक, ब्लॉक कार्यालयों का भव्य उद्घाटन

by Carbonmedia
()

ग्रेटर नोएडा/गौतमबुद्ध नगर जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा ब्लॉक बिसरख के ग्राम सादुल्लापुर और ब्लॉक दादरी के खटाना गांव में संगठन सृजन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान दोनों स्थानों पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालयों का विधिवत उद्घाटन भी किया गया.
बैठकों में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ. जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में लिए गए संकल्प के अनुरूप संगठन सृजन अभियान 100 दिन तक चलेगा. इस दौरान जिला, ब्लॉक, नगर, मंडल, न्याय पंचायत और बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन कर पार्टी को मजबूती दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक ज़िला, ब्लॉक और नगर कमेटियों का गठन पूरा हो चुका है. अब अगले चरण में बूथ स्तर पर कमेटियों का सत्यापन किया जाएगा.
सादुल्लापुर के कार्यक्रम में बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष विजय नागर ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया, जबकि खटाना गांव में दादरी ब्लॉक अध्यक्ष तीरथराम वाल्मीकि ने मेहमानों का अभिनंदन किया. दोनों कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था.
किसानों ने भरी हुंकार, गलगोटिया विश्वविद्यालय अंडरपास पर होगी आर-पार की महापंचायत
बैठक में कांग्रेस के दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिलजिला समन्वयक आलोक गौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक इकाइयां संगठन की रीढ़ होती हैं. जितना मज़बूत ब्लॉक होगा, उतनी ही दमदार चुनावी तैयारी होगी. वहीं समन्वयक जोगेश नेहरा ने कहा कि देश में राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है, ऐसे में संगठन को मज़बूत करना अत्यंत आवश्यक है. वहीं कार्यक्रमों का संचालन मुकेश शर्मा ने किया. यह आयोजन संगठन सृजन अभियान को ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इन बैठकों में कांग्रेस के दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए. मुख्य रूप से आलोक गौड़, जोगेश नेहरा, विजय नागर, तीरथराम वाल्मीकि, मुकेश शर्मा, रन सिंह प्रधान, दुष्यंत नागर, पुनीत मावी, राजे मुखिया, किशन शर्मा, बबली नेताजी, चरण सिंह, कुलबीर राणा, धर्म सिंह वाल्मीकि, सरफ़राज़ खान, निशा शर्मा, रिज़वान चौधरी, रूबी चौहान, रमा नैय्यर, नीतीश चौधरी, ओमकुमार एडवोकेट, कैलाश बंसल, देवेश चौधरी, रमेश बाल्मीकि, सचिन जीनवाल, कपिल भाटी, सतीश वाल्मीकि, विनोद शर्मा, नैन सिंह और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment