UP News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में सड़क पर खतरनाक स्टंट करना तीन युवकों को भारी पड़ गया. मंगलवार को नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. ये युवक जीएल बजाज कॉलेज के सामने अलग-अलग कारों से जानलेवा स्टंट कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.गिरफ्तार युवकों की पहचान उदय प्रताप सिंह (निवासी सोंगरा, अलीगढ़), शिवम पटेल (सेक्टर अल्फा-1) और प्रिंस भारद्वाज (निवासी बनवारीवास, जेवर) के रूप में हुई है. तीनों युवक सार्वजनिक सड़क पर तेज रफ्तार से खतरनाक तरीके से गाड़ियाँ घुमा रहे थे, जिससे यातायात बाधित हुआ और आम लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो गया.
तीनों कारें सीज
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की है. स्टंट में इस्तेमाल की गई सभी तीनों कारें सीज कर ली गई हैं. साथ ही एक लाख रुपये से अधिक का चालान भी किया गया है.पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करना गंभीर अपराध है और इससे न केवल कानून व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि जानमाल का नुकसान भी हो सकता है. यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की कड़ी नजर है और इस प्रकार की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस कार्रवाई से पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि स्टंटबाजी और कानून तोड़ने वालों पर अब सख्ती से नकेल कसी जाएगी.
फ़िलहाल इन तीन स्टंटबाजों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बावजूद इसके अभी भी बाइक और कार पर स्टंटबाजी की कई और जगह से घटनाएं सामने आई हैं. लोगों में रील को लेकर इस कदर नशा सवार है कि कानून तोड़ने से भी पीछे नहीं हट रहे. कुछ दिनों पहले भी बाइक पर एक कपल का स्टंट वायरल होने के बाद भारी जुर्माना लगाया था, उसके बाद भी लोग ट्रैफिक रूल्स और कानून नहीं मान रहे.
नोएडा में सार्वजनिक सड़क पर जानलेवा स्टंट, पुलिस ने कारें सीज कर ठोका लाखों का चालान
5