यूपी के नोएडा में सोमवार रात पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद हुई है.
ख़बर के मुताबिक नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस डीएलएफ मॉल के पास नाले के नजदीक चैकिंग कर रही थी. तभी सामने से दो बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखने के बाद वो रुके नहीं बल्कि बाइक को और भगा दिया.
नोएडा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
पुलिस टीम ने भी दोनों बाइक सवारों का पीछा किया, इस बीच बदमाश भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थित मल्टीलेवल पार्किग के पास जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस भी उनका पीछा करती रही. जिसके बाद उन्होंने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. आरोपी की पहचान जौनपुर के हरीशचन्द्र उर्फ़ हरिया के रूप में हुई है. वो अभी दिल्ली के थाना प्रताप नगर इलाके में रहता है. वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक काले रंग की मोटर साइकिल बरामद हुई है. इस बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी.
आरोपी पर 31 से ज्यादा केस दर्ज
पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी हरिया पर लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत अलग-अलग थानों में 31 मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन स्नैचिंग करते हैं.
पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. दूसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया हैं. मामले की जांच की जा रही हैं.
फर्जी दस्तावेज मामले में उमर अंसारी की जमानत याचिका खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
नोएडा में DLF मॉल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार
1