नोएडा लॉजिस्टिक पार्क की रेस में अडानी, सुपर हैंडलर्स और इंपेज़र – किसका होगा दबदबा?

by Carbonmedia
()

यूपी न्यूज़: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित की जा रही मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) योजना को लेकर राज्य के मुख्य सचिव और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्राप्त हुए आवेदनों पर तीनों प्रतिभागी कंपनियों के प्रस्तुतिकरणों को देखा और परियोजना की आगामी दिशा पर विचार किया.यह योजना 23 मई 2025 को लॉन्च की गई थी और 23 जून अंतिम आवेदन तिथि रखी गई थी. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर कप्पा-2 स्थित 174 एकड़ भूखंड पर लॉजिस्टिक पार्क के विकास हेतु तीन कंपनियों – सुपर हैंडलर्स प्राइवेट लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, और इंपेज़र लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने रुचि दिखाई है.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में इन कंपनियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट्स की कार्ययोजना प्रस्तुत की. प्रस्तावों के मूल्यांकन के बाद अंतिम निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लिया जाएगा.
मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लाभ
बता दें कि नोएडा में प्रस्तावित मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति देगा. यह सड़क, रेल, हवाई और जलमार्ग के माध्यम से माल परिवहन को सुगम बनाएगा, जिससे लॉजिस्टिक लागत 13% से घटकर 9% होगी यह पार्क 174 एकड़ में फैला होगा, जिसमें आधुनिक वेयरहाउसिंग, कोल्ड स्टोरेज, कस्टम क्लीयरेंस और पैकेजिंग सुविधाएं होंगी. इससे 5000 से अधिक रोजगार सृजित होंगे, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण कम होगा. उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे निर्यात बढ़ेगा और क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
बड़े स्तर पर होगा निवेश और रोजगार सृजनइस लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण से 1200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश संभावित है. साथ ही 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. लॉजिस्टिक पार्क के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्रों में माल ढुलाई और आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता बढ़ेगी.
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारीइस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम, यमुना प्राधिकरण के सीईओ आर. के. सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा समेत प्राधिकरणों के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, सुनील कुमार सिंह, प्रेरणा सिंह, सुमित यादव, जीएम फाइनेंस विनोद कुमार, प्लानिंग प्रमुख लीनू सहगल, और ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment