हैदराबाद के नामपल्ली में सोमवार (14 जुलाई, 2025) को एक खाली पड़े घर में पुलिस को कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, ये कंकाल अमीर खान का हो सकता है, जिसकी मौत 10 साल पहले हुई थी. कंकाल के अलावा पुलिस को इस घर में एक Nokia फोन और पुराने नोट मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि ये घर मुनीर खान का है, जिसके 10 बच्चे थे. इनमें से तीसरा बेटा अमीर खान यहीं साथ रहता था, जबकि अन्य बच्चे कहीं और रहते थे. पुलिस को पूरे मामले का पता तब चला, जब एक स्थानीय निवासी क्रिकेट की गेंद लेने घर में घुसा और उसने कंकाल का वीडियो बना लिया.
वीडियो देख पुलिस को मिली जानकारी
वीडियो में दिखा कि एक कंकाल पेट के बल मकान के रसोई में पड़ा हुआ है और उसके आसपास कई बर्तन भी हैं, तब जाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) किशन कुमार ने बताया कि फोन की मरम्मत की गई है और उसमें 2015 में की गई कुल 84 मिस्ड कॉल मिली हैं.
किशन कुमार ने आगे बताया कि कंकाल की उम्र लगभग 50 साल थी और उसकी शादी भी नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि शख्स की मौत कुछ साल पहले हुई थी और उसकी हड्डियां भी टूटने लगी थी. पुलिस को चोट और खून के कोई निशान नहीं मिले हैं.
तकिये के नीचे मिले पुराने नोट
एसीपी किशन कुमार ने आगे बताया कि फोन के अलावा, तकिये के नीचे हमें पुराने नोट मिले हैं, जो साल 2016 की नोटबंदी से पहले के लगते हैं. मृतक के छोटे भाई शादाब ने कंकाल के अवशेषों पर मिली अंगूठी और शॉर्ट्स से पहचान की है.
उन्होंने आगे बताया कि मृतक की सही पहचान के लिए जांच अभी जारी है और कंकाल को मुर्दाघर ले जाया गया है. सोमवार को मिले घटना स्थल की पूरी जांच की जा रही है और सबूत इकट्ठा करने के लिए क्लूज टीम ने घर का दौरा किया है.
ये भी पढ़ें:- 18 दिन बाद शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, लखनऊ में जश्न का माहौल, परिवार ने जताई खुशी
नोकिया के पुराने फोन की मदद से हुई 10 साल पुराने कंकाल की पहचान, 2015 में की गई 84 मिस्ड कॉल
3