‘नो एंट्री’ के सेट पर लारा दत्ता को सलमान खान से लगता था डर, 20 साल बाद एक्ट्रेस का खुलासा

by Carbonmedia
()

‘नो एंट्री’ को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं. साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी. इसमें सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली और बोमन ईरानी समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में थे. 
‘नो एंट्री’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस लारा दत्ता ने खास पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने खुलासा किया है कि सेट पर उन्हें सलमान खान से काफी डर लगता था. साथ ही फिल्म में बिपाशा वाले रोल के लिए पहले उन्हें सिलेक्ट किया गया था.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

‘मुझे वो रोल मिला था, जो बाद में बिपाशा ने निभाया’लारा दत्ता ने ‘नो एंट्री’ की एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ”नो एंट्री’ के 20 साल पूरे हो गए. समय कितनी तेजी से गुजरता है. ये फिल्म हमेशा मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक रहेगी. कॉमेडी में मेरा पहला कदम, मुझे वो रोल मिला था, जो बाद में बिपाशा ने निभाया था. मुझे याद है कि मैंने अनीस बज्मी से कहा था कि काजल का किरदार मेरे अब तक के सबसे अलग किरदारों में से एक है. मुझे एक बेहद शक्की, बड़बोली, पंजाबी पत्नी का किरदार निभाने के लिए खुद को कड़ी चुनौती देनी होगी. हैरानी की बात है कि मैंने उस किरदार को पूरी तरह से अपनाया और उसे निभाते हुए मुझे बहुत मजा आया.’
सलमान खान से डरती थीं लारासलमान खान को लेकर लारा दत्ता ने लिखा- ‘मैंने अभी तक सलमान खान के साथ पार्टनर नहीं की थी, इसलिए उनका सेट पर होना थोड़ा डराने वाला था… ऐसा लग रहा था जैसे सुपरस्टार आ ही गया हो! लेकिन वो बहुत ही शांत, मज़ेदार और आकर्षक थे. फरदीन खान कॉमेडी के मामले में एक नया आयाम थे और ये देखना अद्भुत था कि उनके लिए ये कितना कंफर्टेबल था.’
लारा ने आगे को-एक्ट्रेसेस को लेकर लिखा- ‘सेलिना जेटली, ईशा देओल और मेरे बीच एक ऐसा रिश्ता बना जो कलीग्स से आगे बढ़कर फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहद खास, रेयर दोस्ती बन गया. बिपाशा बसु बेहद खूबसूरत थीं और उन्होंने सेक्स अपील और कॉमिक टाइमिंग का बेहतरीन मेल किया था.’
‘खाकी’ पूरी करते ही ‘नो एंट्री’ के सेट पर पहुंची थीं एक्ट्रेसलारा आगे बताती हैं- ‘मुझे याद है कि मैं ‘ऐसा जादू डाला रे’ (खाकी) की शूटिंग खत्म करके स्टूडियो से सीधे एयरपोर्ट के लिए निकली थी ताकि अपने पहले शेड्यूल के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाली फ्लाइट पकड़ सकूं और वहां उतरकर सीधे अपने पहले शॉट के लिए सेट पर पहुंच गई थी! यहीं पर मैं अपनी नौकरानी से बहस कर रही थी और उससे पूछ रही थी कि उसकी चोली इतनी हवादार क्यों है.’
डायरेक्टर अनीस बज्मी के लिए कही ये बातएक्ट्रेस ने आखिर में लिखा- ‘मैं अनीस बज्मी के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड थी. उनके साथ काम करना वाकई एक सपने जैसा और एंजॉय करने वाला एक्सपीरियंस था. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अपने करियर में उनके निर्देशन में काम करने का मौका मिला. दक्षिण अफ्रीका, मॉरीशस, थाईलैंड, मुंबई… ‘नो एंट्री’ पागलपन भरी मस्ती, अद्भुत सह-कलाकारों और अद्भुत निर्माता बोनी कपूर से भरपूर थी और आज भी हमारे समय की सबसे प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्मों में से एक है.’
‘नो एंट्री 2’ बना रहे अनीस बज्मीबता दें कि कुछ दिनों पहले अनीस बज्मी ने बताया था कि ‘नो एंट्री’ का सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ बन रही है. जब अनीस बज्मी से पूछा गया कि फिल्म सिनेमाघरों में कब तक रिलीज हो जाएगी, तब उन्होंने बताया- ‘अभी इसमें समय लगेगा क्योंकि मुझे फिल्म की कहानी लिखने में लगभग 2 से 3 महीने लगेंगे. इसके बाद ही हम फिल्म शुरू कर पाएंगे.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment