2
अमृतसर| नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती नौशहरा खुर्द की पंचायत पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुकी थी। अब नौशहरा कलां की पंचायत ने भी आम आदमी पार्टी की लोक हितैषी नीतियों को लेकर जनहित और ईमानदार राजनीति में अपनी आस्था जताते हुए “आप’ ज्वाइन कर ली है। आम आदमी पार्टी के नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से इंचार्ज कर्मजीत सिंह रिंटू की ओर से नौशहरा कलां की पूरी पंचायत का नवदीप सिंह के निवास पर पार्टी परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया।