न्यूजीलैंड के 23 साल के तेज गेंदबाज जैक फाउल्क्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. बुलवायो में खेले गए इस टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. यह किसी भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जैक के इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने जिंबाब्वे को पारी और 359 रनों के बड़ें अंतर से हरा दिया.
जैक ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी की तरफ से डेब्यू पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
जैक ने अपने डेब्यू टेस्ट में पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और दूसरी पारी में महज 8 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट चटका दिए. उनकी गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज न टिक सके. जैक का ये प्रदर्शन किसी भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज की तरफ से टेस्ट डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने पारी और 359 रनों से मैच जीतकर, टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड विल ओ’रूर्क के नाम था, जिन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 93 रन देकर 9 विकेट लिए थे. फाउल्क्स ने न सिर्फ उनका रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि अपने शानदार औसत और घातक गेंदबाजी से बता दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट में ऐसे और भी प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे.
न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा
न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज का 2-0 से अपने नाम कर लिया. जैक की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने सीरीज का दूसरा मैच पारी और 359 रनों से जीता. यह न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भी न्यूजीलैंड ने जिंबाब्वे को हराया था. न्यूजीलैंड ने जिंबाब्वे को 9 विकेटों से मात दी थी.
यह भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स का यह कैसा फैसला? वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम CSK एकेडमी में करेगी प्रैक्टिस
न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने डेब्यू टेस्ट में झटके 9 विकेट, रच दिया इतिहास; हासिल किया बड़ा रिकॉर्ड
1