शुभेंद्रु शुक्ला | अमृतसर लोकल बाडी से ट्रस्ट के 3 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। जिसमें न्यू-अमृतसर में 3 साइटों पर फ्लैट बनाए जाएंगे। इनमें एक की डिमांड सर्वे भी कंपलीट हो गया है। फ्लैट बुक कराने को 15 हजार रुपए आवेदन फीस लिए जाएंगे। इसके अलावा रणतीज एवेन्यू में दशहरा ग्राउंड के पास करीब 10.71 एकड़ जगह पर कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए मंजूरी मिली है। जिसमें डिमांड सर्वे को लेकर ऑब्जेक्शन मांगा गया है। ट्रस्ट के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो न्यू-अमृतसर जीटी रोड के पास में 3.90 एकड़ जगह में 320 फ्लैट बनाए जाने थे उसकी बजाए बैकसाइड करीब 10 एकड़ में 800 कॉमर्शियल फ्लैट बनाए जाएंगे। बता दें कि ट्रस्ट की तरफ से न्यू-अमृतसर में करीब 10 एकड़ जगह में जिस जगह 800 फ्लैट बनवाए जाने हैं। जिसका शहरवासियों को इंतजार था। उनका डिमांड सर्वे कंपलीट तो बता दिया गया है। हालांकि 800 से अधिक आवेदन आए तो ड्रॉ निकाला जाएगा। लेकिन कम आए तो सर्वे फेल हो जाएगा। हालांकि ट्रस्ट सूत्रों का कहना है, एप्लीकेशन दो से तीन गुना तक आ सकते हैं। चूंकि लोगों का इंटरेस्ट फ्लैट बुक कराने के लिए बना हुआ है। इस प्रोजेक्ट के लिए डिमांड सर्वे कंपलीट हो चुकी है। जिसमें आवेदन करने पर 15 हजार रुपए देना होगा। जबकि भाई गुरदासनगर में एक साइट पर करीब 8 तो दूसरी साइड पर 2 एकड़ जगह में भी फ्लैट ही बनाए जाएंगे। वहीं रणजीत एवेन्यू में जिस 10 एकड़ जगह पर कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए मंजूरी मिली है, उसमें एसओसी बनाया जा सकता है। बता दें कि यह जगह अजनाला रोड स्कीम बी-ब्लॉक के तहत आता है। जिसमें हाईकोर्ट में केस चल रहा था और 47 सालों बाद ट्रस्ट के हक में फैसला आया था। जिस पर ट्रस्ट की तरफ से कब्जा कर अपना बोर्ड भी लगाया जा चुका है। वहीं, रणजीत एवेन्यू में जिस 10 एकड़ जगह पर यूनिटी मॉल बनाया जाना था, वह प्लान कैंसिल कर दिया गया। अब किस जगह पर यूनिटी मॉल बनेगा इस बारे अभी तक निर्धारित नहीं किया जा सका है। न्यू-अमृतसर में फ्लैट बनाए जाने को लेकर लंबे समय से शहरवासियों को इंतजार था।
न्यू अमृतसर में 3 जगह फ्लैग बनाने के प्रोजेक्ट को लोकल बॉडीज विभाग से मंजूरी
2