बॉलीवुड सेलेब्स की फीस हर फिल्म के साथ बढ़ती जा रही है. इसी वजह से फिल्मों का बजट भी काफी ज्यादा हो जाता है. फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर चल जाए तो बजट निकल जाता है लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप हो जाए तो मेकर्स का भारी नुकसान हो जाता है. जहां कुछ एक्टर लगातार अपनी फीस बढ़ाते जा रहे हैं वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स इससे कोई मतलब ही नहीं रखते हैं. वो सीधे फिल्म के प्रॉफिट से डील करते हैं. बॉलीवुड के पांच सुपरस्टार हैं जो करोड़ों की फीस पर ध्यान नहीं देते हैं. आइए आपको इन सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं.
शाहरुख खानशाहरुख खान फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते हैं बल्कि वो मेकर्स से प्रॉफिट शेयर के साथ डील करते हैं. उनकी लास्ट तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी सुपरहिट साबित हुई थीं. इन तीनों फिल्मों में शाहरुख ने फीस लेने की बजाय प्रॉफिट शेयर लिया था.
सलमान खानबॉलीवुड के भाईजान सलमान की खास बात ये है कि वो अपनी फिल्में खुद प्रोड्यूस करते हैं. सलमान खान का अपनी प्रोडक्शन हाउस है. वो फिल्म के लिए फीस नहीं लेते हैं बल्कि सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और प्रॉफिट शेयर से कमाते हैं. बजरंगी भाईजान से सलमान ने मोटी कमाई की थी.
आमिर खानआमिर खान भी कभी अपनी फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते हैं. वो हमेशा से फिल्म के प्रॉफिट शेयर से डील करते हैं. आमिर अपनी फिल्मों से मोटी कमाई करते हैं.
अक्षय कुमारबॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का अपना प्रोडक्शन हाउस है. उनकी कई फिल्में प्रोडक्शन हाउस के तले ही बनती हैं. वो किसी और प्रोडक्शन हाउस की फिल्में करते हैं तो उसके लिए फीस नहीं लेते हैं. वो प्रॉफिट परसेंटेज पर मेकर्स से पहले ही डील करके फिल्म साइन करते हैं.
ऋतिक रोशनऋतिक रोशन कई फिल्मों में एक्टर के साथ को-प्रोड्यूसर भी होते हैं. जब ऋतिक प्रोडक्शन हाउस के साथ मिले होते हैं तो फीस नहीं लेते हैं बल्कि प्रॉफिट लेते हैं. ऋतिक ने कृष सीरीज के लिए फीस नहीं ली है.
ये भी पढ़ें: Naagin 7 में होगी विवियन डीसेना की एंट्री? वैम्पायर बन लेंगे नागिन से बदला
न फीस, न सैलरी! ये बॉलीवुड एक्टर्स खुद की फिल्म में लगाते हैं पैसे, प्रॉफिट में करते हैं डील
1
previous post