पंचकूला में जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को अब शहर की सफाई व्यवस्था की चिंता हुई है। सिहाग ने कहा कि यह चिंता नगर निगम के चुनाव नजदीक आने के कारण जागी है। उन्होंने कहा कि अगर महापौर और सत्ताधारी पार्टी के नेता वाकई में इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं, तो यह जनता के हित में होगा। मेयर ने किया था दो वार्डों का दौरा जजपा जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी सरकार के हर जनहित के कदम का स्वागत करेगी। यह स्वागत तब होगा, जब कार्य बिना किसी राजनीतिक स्वार्थ के किया जाए। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले नगर निगम महापौर ने पंचकूला के वार्ड 14 और 15 का दौरा किया था। इन वार्डों में सेक्टर 20, गांव कुंडी, आशियाना फ्लैट्स और गांव फतेहपुर शामिल हैं। आज भी बह रहा सीवरेज का गंदा पानी वार्ड नंबर 14 सेक्टर 20 की 105 नंबर ग्रुप हाउसिंग के सामने भी गए तथा वहां खुले में बह रहे सीवर के गंदे पानी से लोगों को निजात दिलाने की बात करके आए थे, लेकिन बड़े ही अचरज की बात है कि वहां पर आज के दिन पहले से ज्यादा सीवर का गंदा पानी बह रहा है। 50 टन गोबर को उठाने की मांग ओपी सिहाग ने कहा कि उन्होंने नगर निगम प्रशासन को करीब 10 दिन पहले गांव कुंडी वार्ड नंबर 15 के साथ जाती मुख्य सड़क के साथ साप्ताहिक सब्जी मंडी लगती है पर काफी दिनों से आसपास के लोगों द्वारा डाले जा रहे करीब 50 टन से अधिक गोबर के ढेरों को उठाने बारे प्रार्थना की थी, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। सिहाग ने कहा कि बार बार हो रही बारिश से करीब दो महीने से पड़ रहे गोबर के ढेर से सारे वातावरण में बहुत ही गंदी बदबू आ रही है। जिससे वहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों का जीना बेहाल हो गया है। पुख्ता इंतजाम करने की अपील उन्होंने कहा कि सेक्टर 20 मार्केट में पेट्रोल पम्प के पीछे काफी कूड़े कर्कट के ढेर लगे हैं। ओपी सिहाग ने नगर निगम महापौर से अनुरोध किया है कि उनकी टीम वाकई में शहर की सफाई तथा सुन्दरता को लेकर चिंतित है, तो तीनों गंदे पॉइंट्स को 24 घंटे के भीतर हटाकर लोगों को छुटकारा दिलवाने का काम करें तथा भविष्य में भी यहां पूरी सफाई रहे। इस बारे पुख्ता इंतजाम करने का काम करे।
पंचकूला की सफाई व्यवस्था पर जजपा नेता का पलटवार:मेयर की यात्रा पर उठाए सवाल, बोले- चुनाव नजदीक आने पर दिखी चिंता
5