पंचकूला के युवक हरिद्वार में गंगा में बह गया, जिसका शव आज बुधवार को बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ वीरू के रूप में हुई है, जो बरवाला क्षेत्र के बतौड़ गांव का रहने वाला था। वह हरिद्वार में डाक कांवड़ लेने गया था। मंगलवार को वीरेंद्र अपने साथियों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था। इस दौरान वह पानी की तेज धारा में बह गया। साथी युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के कारण सफल नहीं हो सके। बुधवार को हरिद्वार के कनखल में उनका शव मिला। हरिद्वार पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वीरेंद्र एक प्रतिभाशाली पावर लिफ्टर था। उसने इस साल उसने जिला स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक जीते थे। परिवार और गांव के लोग शव को लेने हरिद्वार पहुंचे। शव के देर शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है। इस घटना से पूरे बतौड़ गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल है।
पंचकूला के युवक की हरिद्वार में डूबने से मौत:दोस्तों संग कांवड़ लेने गया, तेज बहाव में बहा; कनखल से शव मिला
1