हरियाणा के पंचकूला में 7 सरकारी कालेजों को उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कालेज की वेबसाइट को अपडेट नहीं करने का कारण पूछा गया है। आज वेबसाइट अपडेट करने और कारण काे स्पष्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पंचकूला स्थित उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने 5 सितंबर को प्रदेश के सभी कालेज प्रिंसिपल को पत्र लिखकर वेबसाइट अपडेट रखने की हिदायत जारी की थी। जिसमें स्पष्ट कहा गया कि किसी भी कालेज की किसी भी वेबसाइट जांच हो सकती है। अगर किसी की वेबसाइट अपडेट नहीं मिली तो उसके लिए प्रिंसिपल जिम्मेदार होगा। अब पंचकूला के कालेजों की वेबसाइट जांची गई तो 7 कालेजों की वेबसाइट अपडेट नहीं मिली। इन कालेजों को मिला है नोटिस क्या मिली हैं खामियां वेबसाइट अपडेट रखने में सरकारी कालेज पूरी तरह से पिछड़े हुए हैं। एडमिशन प्रोसेस, फीस स्ट्रेक्चर, नैक स्टेटस, लाइब्रेरी डिटेल, स्पोर्टस फैसिलिटी, कॉलेज स्टाफ की पूरी सूचना, टाइम टेबल, अकेडमिक कैलेंडर और परीक्षा की स्थिति को लेकर अपडेट नहीं है। इसके अलावा छात्रों के लिए निकलने वाले दैनिक नोटिस भी वेबसाइट पर अपडेट नहीं किए गए।
पंचकूला के 7 सरकारी कालेजों को नोटिस:वेबसाइट अपडेट नहीं करने पर मांगा स्पष्टीकरण, आज ही करनी होंगे अपडेट
5