पंचकूला पुलिस की महिला थाना टीम ने मानसिक रूप से असमर्थ 17 वर्षीय किशोरी को 24 घंटे में खोजकर परिजनों से मिलवाया। किशोरी 4 जुलाई को दोपहर 3 बजे घर से लापता हुई थी। वह ठीक से बोल नहीं पाती थी, जिससे उसकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण था। महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नेहा संधू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रातभर काम किया। टीम ने शहर के सभी थानों और चौकियों से संपर्क किया। पोस्टर जारी किए और स्थानीय स्तर पर पूछताछ की। एएसआई सुदेश कुमारी ने भी खोज में योगदान दिया। 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे किशोरी के परिवार का पता चला। पुलिस ने तुरंत किशोरी को परिजनों से मिलवाया। बेटी को देखकर मां भावुक हो गईं। परिवार ने पंचकूला पुलिस का आभार व्यक्त किया। डीसीपी सृष्टि गुप्ता के कार्यभार संभालने के बाद महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता और डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस के प्रति समाज के विश्वास को मजबूत करेगी।
पंचकूला पुलिस ने लापता नाबालिग को 24 घंटे में ढूंढा:मानसिक रूप से असमर्थ; ठीक से बोल नहीं पा रही थी, परिजनों को सौंपा
3