पंचकूला बस स्टैंड पर पुलिस का जागरूकता अभियान:महिला सुरक्षा और नशा उन्मूलन पर दिया जोर, हेल्पलाइन नंबर किए सांझा

by Carbonmedia
()

पंचकूला जिला पुलिस ने “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव, मेरी शान” अभियान के तहत सेक्टर-5 स्थित बस स्टैंड पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस पहल का नेतृत्व महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमारी ने किया। अभियान में एंटी ड्रग टीम भी शामिल रही। टीम ने महिला यात्रियों से की बात पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देशन में यह अभियान शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान महिला पुलिसकर्मियों और ड्रग विरोधी टीम ने बस स्टैंड पर मौजूद महिलाओं, छात्राओं और यात्रियों से बातचीत की। उन्हें महिला सुरक्षा से जुड़े आवश्यक उपायों की जानकारी दी गई। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील साथ ही युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए समाज में इसके खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया गया। टीम ने लोगों को बताया कि अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, तो उसकी जानकारी पुलिस के ड्रग इंफो हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर दी जा सकती है। इसके जरिए ऐसे व्यक्तियों को मुफ्त इलाज, काउंसलिंग और पुनर्वास की सुविधा प्रदान की जाएगी। स्थानीय प्रबंधन से सहयोग की अपील इस मौके पर बस स्टैंड स्टेशन सुपरवाइजर के साथ एक बैठक भी की गई। बैठक में परिसर में नशा करने वालों की पहचान, उनकी निगरानी और आगे की कार्रवाई को लेकर रणनीति बनाई गई। पुलिस ने स्थानीय प्रबंधन से भी सहयोग की अपील की। यह सार्वजनिक स्थल पूरी तरह सुरक्षित और नशा मुक्त रह सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। समाज में सकारात्मक बदलाव लाना उद्देश्य डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पंचकूला पुलिस का उद्देश्य सिर्फ नशा तस्करों पर शिकंजा कसना नहीं है। नशा पीड़ितों को बेहतर इलाज और पुनर्वास के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में लाना भी हमारा लक्ष्य है। हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। यह अभियान पंचकूला पुलिस की उस सोच को दर्शाता है। जिसमें सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता भी नजर आती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment