पंचकूला में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एक्शन में है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने शुक्रवार को व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। व्यापारियों ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों, फुटपाथों और सेक्टरों के पास कई अज्ञात लोग रह रहे हैं। इनमें ज्यादातर भिखारी हैं, जो व्यापार और सुरक्षा को प्रभावित कर रहे हैं। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को इन लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। पुलिस की राइडर, पीसीआर और ईआरवी टीमें इस काम में लग गई हैं। डीसीपी ने कहा कि इन लोगों की पहचान, आने का समय और आजीविका का स्रोत जानना जरूरी है। अवैध शराब के धंधों की जांच इसी कड़ी में पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी और बुढ़नपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। सेक्टर-14 थाना और सेक्टर-16 पुलिस चौकी की टीमों ने डॉग स्क्वाड की मदद से छापेमारी की। इस दौरान नशा तस्करी, जुआ और अवैध शराब के धंधों की जांच की गई। डीसीपी ने चेतावनी दी है कि नशा और तस्करी में शामिल लोगों को या तो पंचकूला छोड़ना होगा या अपराध बंद करना होगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0172-2582100 या 75083-24900 पर सूचित करें। बैठक में ये सभी रहे मौजूद इस अहम बैठक में पंचकूला व्यापार मंडल के प्रधान अनिल थापर, सचिव रवि बंसल, उपप्रधान राकेश गोयल, संयुक्त सचिव राज मित्तल सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे। पुलिस और व्यापारियों की यह संयुक्त पहल शहर में सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
पंचकूला में अवैध निवासियों पर कार्रवाई:व्यापारियों की मांग पर पुलिस ने शुरू की पहचान, नशा तस्करी अवैध शराब के धंधों की जांच
3