पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब मरीजों का दिल का मुफ्त इलाज बंद हो गया है। पहले शहर के दो निजी अस्पतालों में यह सुविधा समाप्त हुई। अब सेक्टर 6 स्थित सरकारी अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर चल रहा मेडिट्रिन हार्ट सेंटर भी बंद हो गया है। जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि कंपनी को करोड़ों रुपए की बकाया राशि नहीं मिलने के कारण उन्होंने सेवाएं रोक दी हैं। इससे जिले के सैकड़ों गरीब मरीजों को पीजीआई चंड़ीगढ़ या अन्य अस्पतालों में महंगा इलाज करवाना पड़ रहा है। अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सिहाग ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि पंचकूला में आयुष्मान योजना के तहत दिल के मरीजों का मुफ्त इलाज तुरंत शुरू करवाया जाए। साथ ही उन्होंने जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह योजना बंद हुई है, उनके खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। मामले के लेकर दैनिक भास्कर ने पीएमओ आर एस चौहान से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन पीएमओ की तरफ से कोई जबाव नहीं दिया गया।
पंचकूला में आयुष्मान कार्ड पर दिल का इलाज नहीं:पीपीपी मॉडल पर चल रहा हार्ट सेंटर हुआ बंद, मरीजों को पीजीआई जाना पड़ रहा
12