पंचकूला में शुक्रवार को पिंजौर थाने से पॉक्सो एक्ट का एक आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। पिंजौर थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें आस-पास के क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख स्थानों पर अपने जवानों को तैनात किया है। आरोपी के गृह जिला किशनगंज (बिहार) के पिंजौर में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी के परिवार के सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है ताकि उनके माध्यम से आरोपी का कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने इस आरोपी को कुछ दिन पहले ही असम से गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया था। थाना प्रभारी पिंजौर इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि उनकी टीम पूरे प्रयासों के साथ आरोपी की तलाश में है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी
इस मामले में लापरवाही के कारण डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने तुरंत प्रभाव से संतरी ड्यूटी पर तैनात सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एसएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में पूछा गया है कि किन पुलिसकर्मियों की लापरवाही या किन कारणों से यह चूक हुई। डीसीपी ने एसीपी कालका को पूरे मामले की जांच सौंपी है। पुलिस आरोपी को फिर से गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पंचकूला में आरोपी थाना की छत से कूदकर भागा:पुलिसकर्मी सस्पेंड, SHO को नोटिस; कुछ दिन पहले पॉक्सो एक्ट में असम से पकड़ा था
1