पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता के निर्देश पर कालका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिराम ने शनिवार शाम रामबाग रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनी का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद किया। इंस्पेक्टर हरिराम ने युवाओं और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं है। पुलिस समाज के साथ विश्वास और सहयोग का रिश्ता भी बनाना चाहती है। कॉलोनी के लोगों ने थाना प्रभारी का स्वागत किया। उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं। क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग का दिया भरोसा पुलिस टीम ने लोगों से कहा कि वे संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें। इससे क्षेत्र में शांति बनी रहेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने क्षेत्र को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। इस संवाद से पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम हुई। साथ ही एक सकारात्मक माहौल बना।
पंचकूला में इंस्पेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्याएं:युवाओं-बच्चों को किया शिक्षा की ओर प्रेरित, क्षेत्र शांति के लिए सहयोग की अपील
2