पंचकूला जिले के बरवाला कस्बे में चोरों ने मंगलवार रात दो दुकानों को निशाना बनाया। चंडी मंदिर थाना क्षेत्र में बिजली घर के पास स्थित बीड़ी-पान का खोखा और स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी बतौड़ के पास चाय की दुकान से चोरी हुई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खोखे की दीवार को नीचे से तोड़ा जानकारी के अनुसार चोरों ने बीड़ी-पान के खोखे की दीवार को नीचे से तोड़ा। फिर लोहे की छत उखाड़कर अंदर घुसे। दोनों दुकानों से नकदी के अलावा सिगरेट, बीड़ी, नमकीन, बिस्कुट और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें चुरा ली गई। खोखा मालिक जयपाल राणा को सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। शिकायत के बाद भी नहीं कार्रवाई वहीं चाय की दुकान मालिक पूर्व पंच बचना राम ने पुलिस में शिकायत नहीं की। उनका कहना है कि कुछ महीने पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड़, हेम सिंह राणा, पंच कैप्टन सतपाल राणा समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि चोरी की घटनाओं से आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे।
पंचकूला में एक रात में दो दुकानों में चोरी:लोहे की छत उखाड़ अंदर घुसे चोर, कैश-सामान उठाकर फरार
4