पंचकूला में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में पुलिस की रणनीति:400 जवान तैनात, कांवड़ियों की वेशभूषा में कर्मी रखेंगे निगरानी

by Carbonmedia
()

पंचकूला में 11 से 23 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिला पुलिस ने शिविर स्थल, मुख्य यात्रा मार्ग और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 400 से अधिक जवानों को तैनात किया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता के अनुसार पुलिस टीम शिविरों, लंगरों और प्रमुख पड़ाव स्थलों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग करेगी। संवेदनशील क्षेत्रों में क्विक रिस्पॉन्स टीम तैनात की गई है। पीसीआर और राइडर यूनिट्स अलर्ट पीसीआर और राइडर यूनिट्स को अलर्ट पर रखा गया है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर पीसीआर वाहन में एक महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेगी। सुरक्षा की विशेष रणनीति के तहत कुछ पुलिसकर्मी कांवड़ियों के वेश में यात्रा मार्ग पर रहेंगे। यह कदम असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उठाया गया है। यात्रा मार्ग पर दंगा विरोधी उपकरणों से लैस बल तैनात रहेगा। जिला प्रशासन के सहयोग से फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। श्रद्धालुओं के लिए जरूरी दिशा-निर्देश डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर डीजे या अत्यधिक ध्वनि वाले साउंड सिस्टम का इस्तेमाल न करें। शराब या किसी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करें। ट्रैक्टर, ट्रॉली, बस या ट्रकों की छतों पर सफर न करें और ओवरलोडिंग से बचें। एलपीजी सिलेंडर का वाहन में इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित है। वाहनों की जानकारी थाने में देना अनिवार्य डीसीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा में उपयोग होने वाले सभी वाहनों की जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, ड्राइवर का नाम व नंबर, वाहन मालिक की जानकारी, यात्री समूह के प्रमुख का नाम व नंबर तथा यात्रियों की संख्या संबंधित थाने में पूर्व में जमा करवाई जाए। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर पुलिस सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, अफवाह फैलाने वाली या भड़काऊ पोस्ट पर सख्त निगरानी रखेगी। साइबर टीम को ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0172-2582100 या मोबाइल नंबर 7508324900 पर संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंचकूला पुलिस कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एसीपी, थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को निर्देश डीसीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद रखें और पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाएं, ताकि धार्मिक आस्था से जुड़ी यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार और सुरक्षित अनुभव बन सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment