पंचकूला जिला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा सामान चुराता था। पुलिस ने आरोपी से दो लैपटॉप, दो स्कूटी, तीन कार की चाबियां और 26 वाहन आरसी बरामद की हैं। मामला 9 जुलाई का है। पीड़ित अनिल ने 10 जुलाई को थाना सेक्टर-20 में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अहाते से लौटने पर टूटे मिले कार के शीशे पीड़ित अनिल ने बताया कि वह अपने दोस्त राधेश्याम के साथ सेक्टर-20 ढकौली रोड स्थित एक ठेके के पास कार खड़ी कर अहाते में गया था। वापस आने पर कार का शीशा टूटा मिला। कार में रखा बैग गायब था। बैग में दो डेल कंपनी के लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज थे। पेट्रोल पंप पर एटीएम इस्तेमाल की कोशिश डीसीपी क्राइम अमित दहिया के मुताबिक आरोपी ने चोरी के बाद पीड़ित का एटीएम कार्ड एक पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल करने की कोशिश की। इसी से पुलिस को सुराग मिला। पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। 13 जुलाई को आरोपी हर्ष सिंह पुत्र सर्बजीत सिंह अमृतसर पंजाब को बलटाना (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद सामान में बड़ा खुलासा आरोपी के कब्जे से दो डेल लैपटॉप, तीन कारों की चाबियां, दो स्कूटी, 26 अलग-अलग वाहनों की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और कई जरूरी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी वाहन चोरी के बड़े रैकेट से जुड़ा हो सकता है। कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हर्ष सिंह के खिलाफ पहले से ही एक स्कूटी चोरी का केस थाना चंडीमंदिर में दर्ज है। आरोपी को 13 जुलाई को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 14 जुलाई को उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस बरामद सामान पीड़ित को लौटाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर वारदातों से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जा सकती है।
पंचकूला में कार का शीशा तोड़कर सामान चुराने वाला काबू:लैपटॉप और दस्तावेज किए थे चोरी, 26 वाहनों की आरसी बरामद
2