पंचकूला में आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने स्पष्ट कहा है कि फिरनी और मुख्य सड़कों पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध कब्जे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री गोयल ने अध्यक्षता की। बैठक में कुल 15 शिकायतें सुनी गईं। इनमें से पांच शिकायत रद्द कर दी गई और एक का पहले ही समाधान हो चुका था। शेष मामलों के जल्द निपटारे के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गलत रिपोर्टिंग के एक मामले में संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने और जवाब के बाद चार्जशीट करने के आदेश दिए गए। 15 अगस्त से पहले ट्यूबवेल लगाने का आदेश
अंबका गांव में ट्यूबवेल संबंधी शिकायत पर मंत्री ने 15 अगस्त से पहले ट्यूबवेल लगाने का आदेश दिया। बुर्जकोटिया की जर्जर सड़क की मरम्मत को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए। कच्चे रास्ते की कनेक्टिविटी के मुद्दे पर विधायक शक्ति रानी शर्मा के सहयोग से समाधान निकालने को कहा गया। गांव अलीपुर और खटौली में 100-100 गज के प्लॉट आवंटन पर अधिकारियों को लाभार्थियों को जल्द से जल्द प्लॉट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने दबकौरी गांव में कब्जा हटवाने के आदेश और यदि निर्माण हो चुका है तो ध्वस्त करने की हिदायत दी। गाड़ियों से अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण और समाधान के निर्देश दिए। साथ ही पानी के बहाव को गांव की ओर रोकने के लिए डंगा लगाने हेतु बजट उपलब्ध कराने की घोषणा। जमीन खरीद में भुगतान से जुड़ी शिकायत पर राशि की शीघ्र रिकवरी के आदेश दिए है। अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
मंत्री ने स्पष्ट किया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाधान का मंच हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि हर शिकायत का गंभीरता से अध्ययन कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि वे मंत्री के निर्देशों को आदेश समझकर अमल करें और सभी शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करें। इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, नगर निगम कमिश्नर आर.के. सिंह, पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लांबा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
पंचकूला में कैबिनेट मंत्री गोयल बोले-सड़कों पर कब्जे बर्दाश्त नहीं:लोगों की शिकायतें सुनी, मौके पर निपटारा किया; अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
3