हरियाणा के पंचकूला में चाकू की नोक पर 4 बदमाशा ऑटो छीनकर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास का कोई CCTV फुटेज अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पंचकूला के खड़क मंगोली निवासी सोमबीर ने बताया कि 16 सितंबर शाम करीब सवा 4 बजे 2 सवारियां ओल्ड पंचकूला से लेकर वह जिंदल अल्ट्रासाउंड सेक्टर 10 पंचकूला के लिए चला था। करीब 4.30 बजे जिन्दल अल्ट्रासाउंड के नजदीक पहुंचकर मैंने ऑटो रोकर सवारियाें का उतारा। तभी पीछे से एक ऑटो आकर रुका। जिसमें 4 लड़के उतरे, जिनमें से एक ने अपने हाथ में चाकू पकड़ा हुआ था। ऑटो में सवार होकर आए एक लड़के ने मेरी कमर पर चाकू लगा दिया और बाकी तीनों लड़कों ने मुझे पकड़ लिया तथा मुझे बोले कि तेरे पास जो कुछ है निकाल दे। जो मेरे मना करने पर उन्होंने मुझे मुंह व शरीर की अन्य जगह थप्पड़-मुक्कों से पीटना शुरु कर दिया। मैं शोर मचाने लगा तो उन्होंने मुझे बोला कि ज्यादा शोर करेगा तो चाकू से मार देंगे। इसे छोड़ो, ऑटो ले चलो एक लड़का बोला कि जल्दी करो यहां भीड़ इक्टठी हो जाएगी। इसको छोड़ो, इसका ऑटो लूटकर ले चलते हैं। जिस पर 2 लड़कों ने मुझे चाकू की नोक पर पकड़े रखा व अन्य 2 लड़के मेरे पहले से स्टार्ट ऑटो में बैठकर वहां से भाग गये। इसके बाद जिन 2 लड़कों ने मुझे पकड़ा हुआ था वह भी मुझे चुप रहने की धमकी देकर तवा चौक पंचकूला की तरफ भाग गए। तलाश रहे हैं आरोपी : SI मुकेश पंचकूला के सेक्टर-5 थाना जांच अधिकारी SI मुकेश ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित उस ऑटो के नंबर नोट नहीं कर सका, वहीं आसपास की फुटेज भी अभी नहीं मिल पाई है। वे लगातार प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
पंचकूला में चाकू की नोक पर छीना ऑटो:लूटने के इरादे से आए 4 युवक, भीड़ देख ऑटो ही छीने ले गए
1