पंचकूला जिले में जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग और वार्ड नंबर 9 के पार्षद राजेश निषाद ने नगर निगम को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों की गलियों की सफाई के लिए तुरंत टेंडर जारी किए जाए। गांवों में भर गया था बारिश का पानी नेताओं ने पिछले साल की स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि मानसून से पहले सफाई न होने के कारण कई क्षेत्रों में समस्याएं पैदा हुई। सेक्टर 19, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 और 2, सेक्टर 9, 10, 15, 16 और आसपास के गांवों में भारी बारिश के दौरान पानी भर गया था। इससे घरों और दुकानों में रखा कीमती सामान खराब हो गया। सड़कों पर ड्राइवरों को परेशानी जलभराव की वजह से मुख्य मार्गों पर वाहन ड्राइवरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई गाड़ियां और दोपहिया वाहन खराब हो गए। नेताओं का कहना है कि अगर इस बार भी समय रहते सफाई नहीं की गई तो लोगों को फिर नुकसान झेलना पड़ेगा। महत्वपूर्ण मुद्दों के नहीं लगे टेंडर ओपी सिहाग एवं राजेश निषाद ने आज सुबह पंचकूला में हल्की बारिश होने के बाद कुछ सेक्टरों का दौरा करने के बाद चिंता जताते हुए कहा कि नगर निगम या दूसरे जिम्मेदार महकमों ने अभी तक उपरोक्त महत्वपूर्ण मुद्दे बारे पूरे शहर के टेंडर नहीं लगाए हैं, जबकि पिछले दिनों दो तीन दफा तेज बारिश हो चुकी है तथा मॉनसून की बारिश भी जल्दी ही शुरू होने वाली है। वाटर चैनल बिल्कुल संकरा हो चुके जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि पंचकूला में बहुत साल पहले डाली गई ड्रेनज एवं संटोरम वाटर चैनल बिल्कुल संकरा हो चुके है, उसकी साल में कम से कम दो दफा अच्छी तरह से सफाई होना अति आवश्यक है। सिहाग ने कहा कि इन रोड गलीज की सफाई का टेंडर हर वर्ष फरवरी या मार्च के महीने में लग जाए। पहले सफाई करवाकर समस्या से बचा जा सकता है। सभी विभागों के अधिकारियों से मांग जजपा नेता ओपी सिहाग तथा पार्षद राजेश निषाद ने नगर निगम, हुडा विभाग एवं मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी के अधिकारियों से मांग की है, उनको हर हालत में 10 जून से पहले शहर की सड़कों की रोड गली की सफाई करवा देनी चाहिए, अन्यथा ज्यादा लेट होने पर आधी अधूरी सफाई होगी व लोगों को पहले की तरह परेशानियों को झेलना पड़ेगा तथा ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते रहेंगे।
पंचकूला में जजपा जिलाध्यक्ष की निगम को चेतावनी:मानसून से पहले सफाई की मांग, बोले-पिछले साल जलभराव से हुआ था नुकसान
5