पंचकूला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सेक्टर-14 स्थित किसान मंडी के पास से एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान जींद के गांव सुदकैन निवासी बिट्टू के रूप में हुई है। वह फिलहाल पंचकूला के सेक्टर-19 के अभयपुर में किराए पर रहता है। एंटी नारकोटिक्स सेल को 11 अगस्त को सूचना मिली थी। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को बाइक समेत पकड़ लिया। तलाशी में उसकी जेब से 13 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया। 12 अगस्त को उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ में नशा तस्करी नेटवर्क की मिली जानकारियां पूछताछ में नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। रिमांड खत्म होने पर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के निर्देश पर नशा तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दे।
पंचकूला में जींद का मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार:2 दिन के रिमांड पर खुली तस्करी की चेन; कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
5