11
पंचकूला में ढाबे कर्मचारी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आज उसे सड़क पर अचेत अवस्था में देखा। लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। घटना सेक्टर 16 की है। मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है। वह सेक्टर 16 स्थित एक ढाबे में काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय सुबह से नशे की हालत में था। वह शराब पीकर काम कर रहा था। सूचना मिलते ही सेक्टर 16 पुलिस चौकी के इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पंचकूला भेज दिया है। मृतक के स्थायी निवास की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।