पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय 19वीं अश्विनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ। लोक निर्माण जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट में 11 से 70 साल तक के करीब 230 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में लड़के, लड़कियां और वरिष्ठ नागरिकों के सिंगल व डबल मुकाबले होंगे। मंत्री गंगवा ने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले को सरकारी नौकरी- मंत्री
हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के बेटा स्व. अश्विनी गुप्ता की स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। अश्विनी गुप्ता राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी थे। मंत्री गंगवा ने हरियाणा की खेल नीति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 6 करोड़, रजत के लिए 4 करोड़ और कांस्य पदक के लिए 2.5 करोड़ रुपए के साथ सरकारी नौकरी दी जाती है। कार्यक्रम में शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, भाजपा के पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा और बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। यह टूर्नामेंट 20 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान पंचकूला के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
पंचकूला में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू:230 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे, मंत्री गंगवा ने स्पोर्ट्स सोसायटी को 11 लाख रुपए दिए
1