हरियाणा के पंचकूला में आज एक दोस्त ने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना सेक्टर 26 आशियाना के बाहर की है। दोस्त ने युवक की छाती में चाकू घोंप दिया। मृतक की पहचान जींद जिले के जुलाना तहसील के बुवाना निवासी रमन (23) के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने घायल रमन को उसकी स्विफ्ट कार से सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पास से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो लोक अदालत रसीद और एक पासपोर्ट साइज फोटो मिला है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। एसएचओ चंडी मंदिर और चौकी सेक्टर 25 पंचकूला की टीम ने हत्या करने वाले व्यक्ति आकाश को आशियाना से गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई थाना चंडी मंदिर पुलिस कर रही है। आज सुबह दोनों में झगड़ा हुआ था।
पंचकूला में दोस्त ने युवक की चाकू मारकर हत्या की:कहासुनी के बाद छाती में घोंपा चाकू, जींद का रहने वाला था; आरोपी गिरफ्तार
1