पंचकूला जिला पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दोनों अमृतसर में रह रहे थे पंचकूला के एक व्यक्ति ने 9 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि मई माह में हिमाचल प्रदेश का एक युवक उनकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया था। परिजनों के हस्तक्षेप से दोनों लौट आए, लेकिन 7 जून को युवक फिर लड़की को ले गया और दोनों अमृतसर में रहने लगे। पॉक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ी पुलिस ने 9 जून को भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(3) के तहत मामला दर्ज किया। 23 जून को पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची। मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्टि होने पर मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ी गई। पिंजौर थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने 7 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सबूत इकट्ठा करने अमृतसर जाएगी पुलिस डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पीड़िता को लीगल एड काउंसलर की मदद से काउंसलिंग दी गई है। पुलिस टीम सबूत इकट्ठा करने अमृतसर जाएगी। पुलिस का कहना है कि महिला एवं बाल अपराधों के मामलों में वह संवेदनशीलता और सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उनका प्रयास है कि ऐसे मामलों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित हो और पीड़ित परिवार को पूरा सहयोग मिले।
पंचकूला में नाबालिग से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार:लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था, एक दिन का रिमांड
1