हरियाणा के पंचकूला में मोटे मुनाफ के लालच में आकर फर्नीचर कारोबारी ठगों के पास 5.90 लाख रुपए ट्रांसफर कर बैठा। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने पंचकूला साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया। पंचकूला सेक्टर-15 निवासी वेदपाल जिंदल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 पंचकूला में फर्नीचर की फैक्ट्री है।17 जुलाई को मैं अपनी फैक्ट्री में मौजूद था, इसी दौरान मेरे वॉटसऐप पर एक मैसेज आया। जिसमें मुझे फोरेक्स ट्रेडिंग करने बारे कहा गया, जिस पर मैंने उन्हें मना कर दिया। 4 दिन बाद फिर से मुझे एक मैसेज और आया, जिस पर भी मैंने यह कहते हुए मना कर दिया कि पहले भी मुझे ऑनलाइन ट्रेडिंग में काफी नुक्सान हो चुका है। लड़की ने बातों में उलझाया
फोन करने वाली लड़की ने खुद को प्राची शर्मा बताते हुए पहली बार में केवल 40 हजार लगाने को कहा। जिसपर मैं उसकी बातों मे आ गया और मैने ट्रेडिंग करने बारे उनसे जानकारी मांगी, जिस पर उसने मेरे नाम का अकाउंट बनाया और मेरे अकाउंट का आईडी पासवर्ड मेरे वट्सएप नम्बर पर भेजा । जिसके बाद अपना नाम प्राची शर्मा बतलाने वाले व्यक्ति ने मुझे वाट्सएप पर ही एक लिंक भेजा। जिसपर मैने क्लिक किया तो मार्केट एक्सेस नाम की वेबसाइट खुल गई। भराेसा दिलाकर ट्रांसफर करवाए रुपए
जिसके बाद उसी वेबसाइट पर आनलाइन सर्विस नाम से एक चैट बाक्स में मेरी अपना नाम प्राची शर्मा बतलाने वाले व्यक्ति से बातचीत होने लगी। 1 अगस्त को उन्होंने मुझसे 40 हजार रुपए इन्वेस्ट करवाए। 4 अगस्त को प्रोफिट के 8 हजार रुपए मुझे ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद मुझे उन पर ओर अधिक विशवास हो गया और 3 बार में 5.90 लाख रुपए भेज दिए। चल रही है जांच : SHO
पंचकूला साइबर क्राइम एसएचओ युद्धवीर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पंचकूला में फर्नीचर कारोबारी के साथ ठगी:5 गुना मुनाफा देखकर झांसे में आया, ठगों ने ट्रांसफर करवाए 5.90 लाख रुपए
6