पंचकूला जिले के नाडा साहिब नेशनल हाईवे पर कुछ समय पहले सड़क हादसा हुआ। सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में पिकअप ड्राइवर घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के माध्यम से घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। सामने से तेज गति से आया बाइक सवार जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप सामान्य गति से चल रही थी। इसी दौरान सामने से तेज गति से एक बाइक आई। बाइक से टक्कर बचाने के लिए पिकअप ड्राइवर ने अचानक स्टेयरिंग घुमाई। इससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस स्थानीय लोगों ने घायल चालक को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज चल रहा है। पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।
पंचकूला में बाइक सवार को बचाने में पलटी पिकअप:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा, ड्राइवर गंभीर घायल
4