पंचकूला के बरवाला खंड में बिजली बिलों में जोड़े गए अतिरिक्त शुल्कों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा बिलों में ईंधन खर्च, पंचायत टैक्स और फिक्स्ड चार्ज जैसे शुल्क जोड़े जा रहे हैं। इससे आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। स्थानीय निवासी पुष्पिंदर शर्मा, जयभगवान शर्मा, सुरेश वर्मा समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि ये शुल्क पूरी तरह अनुचित हैं। महंगाई के बीच बढ़े हुए बिजली बिल से घरेलू बजट बिगड़ गया है। ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत टैक्स के बारे में न तो कोई स्पष्टता है और न ही ग्राम पंचायतों को इसकी जानकारी दी गई है। पंचायत टैक्स व अन्य शुल्क हटाने की मांग बतौड के पूर्व सरपंच लक्ष्मण, कैप्टन सतपाल, समाजसेवी हेम सिंह राणा और अन्य प्रमुख लोगों ने सरकार से सवाल किया है कि घरेलू उपभोक्ताओं को इतनी अधिक राशि का बिल किस आधार पर दिया जा रहा है। उन्होंने इसे जनविरोधी निर्णय बताया है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि बिजली बिलों से अनावश्यक पंचायत टैक्स व अन्य शुल्कों को तुरंत हटाया जाए। साथ ही बिजली दरों की समीक्षा पारदर्शी तरीके से की जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।
पंचकूला में बिजली बिलों में अतिरिक्त शुल्क का विरोध:पंचायत टैक्स और फिक्स्ड चार्ज से परेशान ग्रामीण, बोले-आर्थिक बोझ बढ़ रहा
5