पंचकूला में आज यानी रविवार को बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने किया। यात्रा की शुरुआत शहीद भगत सिंह चौक (सेक्टर 10, 11, 14 व 15 चौक) से हुई। यहां शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। यात्रा का समापन शहीद अनुज राजपूत चौक पर हुआ। वहां भी शहीद अनुज राजपूत को माल्यार्पण किया गया। इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। शहीदों को याद करते हुए सभी ने जोश के साथ यात्रा में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के शहीद परिवारों को शौर्य सम्मान देकर सम्मानित किया गया। इनमें शहीद कैप्टन हरविन्द्र सिंह, शहीद मेजर संदीप शांकला, शहीद विजय पाल (डिप्टी कमांडेंट), शहीद रमेश कुमार, शहीद मेजर अनुज राजपूत, शहीद कैप्टन रोहित कौशल, शहीद सूबेदार बुद्ध सिंह, शहीद मेजर संदीप सागर और शहीद नवीन वत्स के परिजन शामिल थे। इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा आजादी की 78वीं वर्षगांठ मनाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को याद करने का दिन है। जिन्होंने भारत को आजाद करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने उन वीर सैनिकों को भी सलामी दी जो देश की सीमाओं पर दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए तैनात हैं।
पंचकूला में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली:शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी
1
previous post