पंचकूला जिले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने डेराबस्सी, मोहाली के रहने वाले सतविंद्र राणा को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मकान का टूटा मिला दरवाजा जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को वीरेंद्र कुमार ने चंडी मंदिर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके साले के मकान का दरवाजा टूटा हुआ था। अलमारी का ताला भी क्षतिग्रस्त था। अलमारी से नकदी और महंगे कपड़े चोरी हो गए थे। क्राइम ब्रांच ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर 15 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूला आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की लोहे की रॉड और चोरी की नकदी बरामद कर ली है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पंचकूला में मकान से सामान चुराने वाला गिरफ्तार:नकदी और लोहे की रॉड बरामद, रिमांड के बाद भेजा जेल
1