पंचकूला में मर्सिडीज लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार:पंजाब के रहने वाले, 12 मामलों में वांछित थे, जबरदस्ती रुकवाई थी कार

by Carbonmedia
()

पंचकूला में पुलिस ने मर्सिडीज कार लूट मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच-26 ने पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज और डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को मढ़ावाला बस स्टैंड से पकड़ा गया। आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ साबी (33) होशियारपुर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी सुखबीर सिंह उर्फ सुखी (29) रूपनगर का रहने वाला है। साबी पर पहले से 8 और सुखी पर 4 मामले दर्ज हैं। दोनों पंजाब और हिमाचल में वांछित थे। कार लूटकर हुए थे फरार घटना एक जुलाई की है। आरिफ शेख अपनी मर्सिडीज कार से पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित फूड मार्केट से मोहाली जा रहे थे। सेक्टर-3 के पीर बाबा के पास दो युवकों ने उनकी कार रोकी। वे जबरन कार में बैठ गए और पिंजौर-नालागढ़ की तरफ ले गए। रास्ते में उन्होंने कार, दो मोबाइल, एक घड़ी और सोने की चेन लूट ली। 2 जुलाई को थाना सेक्टर-5 में केस दर्ज हुआ। मामले की जांच क्राइम ब्रांच-26 को सौंपी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सुरागों की मदद से 7 जुलाई को दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। अदालत ने उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस लूटी गई संपत्ति की बरामदगी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। डीसीपी बेले- पंचकूला में अपराधियों की अब कोई जगह नहीं डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने स्पष्ट कहा कि “पंचकूला को अपराध मुक्त बनाना केवल हमारा लक्ष्य नहीं, बल्कि जनसंकल्प है। जो भी समाज की शांति को भंग करेगा, वह कानून की गिरफ्त से नहीं बच सकेगा, चाहे वह कितना भी संगठित या शातिर क्यों न हो।” डीसीपी ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा, “यदि किसी को अपराध या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी है, तो वे 8146630006 पर बेझिझक संपर्क करें। उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।” पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पिछले कुछ दिनों में पंचकूला पुलिस ने लगातार अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोला है। थाना, चौकी और क्राइम ब्रांच स्तर की संयुक्त कार्रवाई से अपराधियों की कमर टूटती नजर आ रही है। मर्सिडीज लूटकांड की इस बड़ी सफलता से पुलिस की मुस्तैदी और जनता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment