पंचकूला जिला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर की अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया। कालका थाना क्षेत्र की रहने वाली गीता के खिलाफ चरस, गांजा और हेरोइन तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।जांच में पता चला कि गीता ने नशे के अवैध धंधे से कमाए पैसों से झुग्गी क्षेत्र में एक पक्का मकान बनवाया था। जनता से सहयोग की अपील पुलिस और प्रशासन ने कानूनी मंजूरी के बाद मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। पुलिस आयुक्त शिवास कविराज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से नशा तस्करों की सूचना देने और समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। तस्करों की संपत्ति चिह्नित पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि पंचकूला में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी, कि नशे के पैसों से बनाई गई हर संपत्ति को चिह्नित कर ध्वस्त किया जाएगा। यह कार्रवाई एक शुरुआत है और आगे कड़े कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई पूरे हरियाणा में एक स्पष्ट संदेश है कि नशा तस्करी करने वालों की न केवल गिरफ्तारी होगी, बल्कि उनकी अवैध संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
पंचकूला में महिला तस्कर का अवैध मकान ध्वस्त:गांजे और हेरोइन के तीन केस दर्ज, पुलिस बल रहा तैनात
6