पंचकूला जिला पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीमाजरा चंडीगढ़ के मोरी गेट के बिलाल के रूप में हुई है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल शामिल हैं। सीसीटीवी की मदद से हुई पहचान पुलिस ने सेक्टर-14 थाने में 15 मई 2025 को दर्ज वाहन चोरी के मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की लत को पूरा करने के लिए वह लगातार वाहन चोरी करता रहा है। वाहनों को सुनसान जगह छिपाता था बिलाल ने बताया कि उसने पंचकूला के सेक्टर-15 से तीन स्कूटी और एक बाइक चुराई थी। चोरी किए वाहनों को वह सुनसान इलाकों में छिपा देता था। दो स्कूटी विकास नगर नाका के पास झाड़ियों में, जबकि अन्य दो वाहन अलग-अलग स्थानों पर छिपा कर रखे गए थे। पुलिस ने सभी ठिकानों पर की रेड क्राइम ब्रांच के एएसआई धनी राम, करमजीत सिंह, संजीव कुमार और होमगार्ड गगनदीप सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए सभी स्थानों पर दबिश दी और चारों वाहन बरामद कर लिए। अब इन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत वास्तविक मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जल्द ही और भी खुलासे होंगे-एसीपी एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि पूछताछ से मिले सुरागों के आधार पर जांच लगातार प्रगति पर है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही और भी खुलासे होंगे। हमारी टीम की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और कड़ी निगरानी ने एक बार फिर साबित किया है कि पंचकूला पुलिस अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वाहन खरीदते समय लोग रहें सतर्क पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति या डीलर से वाहन खरीदने से पहले सभी दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कर लें। अगर किसी व्यक्ति या डीलर की गतिविधियों पर संदेह हो या जानकारी मिले कि वह चोरी के वाहन खरीद-बेच रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पंचकूला में वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार:नशे की पूर्ति के लिए की वारदात, तीन स्कूटी और बाइक बरामद
5