पंचकूला जिले में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से स्कूली वाहनों की सुरक्षा जांच अभियान चलाया। डीसीपी अमित दहिया के निर्देश पर सूरजपुर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, टीएसआई मोहित और परिवहन विभाग से टीआई रेखा ने अभियान का नेतृत्व किया। जीपीएस और सीसीटीवी की उपलब्धता टीम ने स्कूलों के बाहर और मुख्य मार्गों पर वाहनों की जांच की। इसमें फिटनेस सर्टिफिकेट, वैध परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र और ड्राइवर लाइसेंस की जांच की गई। साथ ही महिला अटेंडेंट, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंगिवीशर, जीपीएस और सीसीटीवी की उपलब्धता भी देखी गई। बिना नंबर प्लेट के 2 वाहन पकड़े जांच में 5 स्कूल बसों के नियम उल्लंघन के चालान काटे गए। एक ओवरलोडेड ऑटो और बिना नंबर प्लेट के 2 वाहनों का चालान किया गया। 4 ऑटो ड्राइवरों को रॉन्ग पार्किंग के लिए चालान मिला। 2 मोटरसाइकिलें जब्त की गई। एक नाबालिग ऑटो ड्राइवर का भी चालान काटा गया। ड्राइवरों को पढ़ाया नियमों का पाठ टीम ने मौके पर वाहन ड्राइवरों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। अधिकारियों ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान स्कूल परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाने का प्रयास है।
पंचकूला में स्कूली वाहनों की हुई जांच:5 बसों समेत 15 वाहनों के काटे चालान, नाबालिग ऑटो ड्राइवर भी दबोचा
3