पंचकूला पुलिस ने नशे के खिलाफ सफलता हासिल करते हुए 141 ग्राम हेरोइन की तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य सप्लायर से पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। कमिश्नर के निर्देश में चलाया अभियान पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के दिशा-निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल को यह सफलता मिली है। 25 जुलाई को एंटी नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली थी। परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और यादविंद्र सिंह अमृतसर (पंजाब), पंचकूला के सेक्टर-12ए में हेरोइन बेचने की फिराक में थे। दोनों आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार सूचना मिलते ही एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की निगरानी में टीम ने दबिश दी। सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान परमजीत से 89 ग्राम और यादविंद्र से 52 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दोनों के पास नशे के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था। तीन दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस ने दोनों को 26 जुलाई को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह हेरोइन उन्हें कुलदीप अमृतसर से मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने 27 जुलाई को कुलदीप को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया। वह फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। परमजीत और यादविंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सप्लायर कुलदीप से पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे ड्रग नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।
पंचकूला में हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार:मुख्य आरोपी से पूछताछ जारी, नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी पुलिस
1