पंचकूला जिला पुलिस ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर की गई 1.61 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक कुल पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फेसबुक पर भेजा था लिंक जानकारी के अनुसार पीड़ित अजय गिल ने शिकायत में बताया कि उन्हें 1 अप्रैल को फेसबुक पर एक लिंक मिला। इस लिंक से वे एक वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े। ग्रुप में स्टॉक मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच दिया गया। धोखेबाजों ने उन्हें और उनकी पत्नी को विश्वास में लेकर 1.61 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। साथ ही उनके आधार कार्ड का दुरुपयोग भी किया गया। बैंक खातों के आधार पर आरोपी काबू डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में साइबर थाना टीम ने डिजिटल सबूतों और बैंक खातों की जानकारी के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। जनवरी 2025 में पहला आरोपी कुशदीप लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार हुआ। उसके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। उससे 90 हजार रुपए और वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद हुआ। मई 2025 में उसके साथी रजत गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। नेटवर्क का पता लगाने में जुटी थी पुलिस 10 जुलाई को तीन और आरोपी पकड़े गए। सोनीपत के गांव सिसराना से सुमित और मंजीत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थाना कलां के प्रदीप को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। सोशल मीडिया लिंक से रहे सतर्क-डीसीपी डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि मामले में आरोपियों को डिजिटल जांच और तकनीकी निगरानी से ट्रैक किया गया। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि स्टॉक मार्केटिंग या अन्य किसी स्कीम के नाम पर सोशल मीडिया पर मिलने वाले लिंक से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे लालच से भरे मैसेज या ग्रुप धोखाधड़ी के माध्यम बन रहे हैं। संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत दे शिकायत कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें या नजदीकी थाने में सूचना दें। पुलिस का कहना है कि यह पूरा गिरोह संगठित ढंग से लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निशाना बना रहा था। जांच में कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं। साइबर थाना लगातार गहन जांच में जुटा है।
पंचकूला में 1.61 करोड़ हड़पने वाले 3 आरोपी काबू:स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा, दो पहले से गिरफ्तार
3