पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा अगस्त माह में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में आयोजित पार्टी की बैठक में लिया गया। बैठक में पंचकूला विधानसभा प्रभारी एवं यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि 1947 में भारत-पाक विभाजन के दौरान अपना सब कुछ छोड़कर भारत आने वाले शरणार्थियों ने अपनी मेहनत से देश में एक विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह में पंचनद शोध संस्थान के साथ मिलकर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच के अध्यक्ष एवं फोरा प्रधान आर पी मल्होत्रा को सौंपी गई है। घनश्याम दास ने आगे बताया कि 10, 11 और 12 अगस्त को जिले के सभी नौ मंडलों में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा 14 अगस्त को फरीदाबाद में होने वाले प्रदेश स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पंचकूला से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों पर कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि विभाजन विभीषिका कार्यक्रम और तिरंगा यात्रा का आयोजन पार्टी हर वर्ष करती है, जिसे समाज के हर वर्ग से सराहना मिलती है। इस वर्ष इसे और बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ, समाजसेवी आर पी मल्होत्रा सहित प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी और पार्षद मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री जय कौशिक ने सभी का धन्यवाद किया।
पंचकूला में 10 से 12 अगस्त तक निकलेगी तिरंगा यात्रा:विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में होगी संगोष्ठी; BJP बैठक में तैयारियों पर चर्चा
0